फ्रांसीसी क्लब नहीे छोड़ोंगे मिडफील्डर मार्को वेराटी​​​​​​​

फ्रांसीसी क्लब पेरिस सेंट जर्मेन के मिडफील्डर मार्को वेराटी क्लब में ही बने रहेंगे। इटली फुटबाल के स्टार खिलाड़ी वेराटी के एजेंट ने यह जानकारी दी;

Update: 2017-05-09 11:39 GMT

पेरिस। फ्रांसीसी क्लब पेरिस सेंट जर्मेन के मिडफील्डर मार्को वेराटी क्लब में ही बने रहेंगे। इटली फुटबाल के स्टार खिलाड़ी वेराटी के एजेंट ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस साल ग्रीष्मकालीन स्थानांतरण कार्यक्रम में वह क्लब को छोड़कर नहीं जाएंगे।

जर्मेन क्लब के साथ वेराटी का करार 2021 तक है। हालांकि, उनका नाम जुवेंतस, बायर्न म्यूनिख और बार्सिलोना जैसे यूरोपीय क्लबों के साथ जोड़ा जा रहा था। 

जुवेंतस क्लब मिडफील्डर वेराटी के साथ करार की ताक में है, वहीं बार्सिलोना और बायर्न को भी लगता है कि वेराटी जैसे खिलाड़ी को आंद्रेस इनिएस्ता और शाबी अलोंसो जैसे दिग्गजों के स्थान पर टीम में शामिल किया जा सकता है। 

बार्सिलोना के पूर्व कप्तान जावी हर्नादेज ने कहा था कि वेराटी बार्सिलोना क्लब के लिए बेहतरीन खिलाड़ी होंगे।

वेबसाइट 'फुटबाल इटालिया डॉट नेट' को दिए एक बयान में वेराटी के एजेंट डोनाडो डी काम्पली ने कहा, "वेराटी जर्मेन क्लब में ही रहेंगे। वह पेरिस में रहकर खुश हैं। उनका क्लब के साथ करार 2021 तक रहेगा और वह निश्चित तौर पर इसी क्लब में रहेंगे।"

Tags:    

Similar News