वार्षिक उत्सव में मिडब्रैन एक्टिविटी का प्रदर्शन
माईंडस आई इंटरनेशनल स्कूल के कक्षा चौथी में अध्ययनरत ग्राम सलधा निवासी मान्या शर्मा पिता अविषेक शर्मा ने अपने शाला के वार्षिक उत्सव में मिडब्रैन एक्टिविटी का प्रदर्शन किया था
बेमेतरा। माईंडस आई इंटरनेशनल स्कूल के कक्षा चौथी में अध्ययनरत ग्राम सलधा निवासी मान्या शर्मा पिता अविषेक शर्मा ने अपने शाला के वार्षिक उत्सव में मिडब्रैन एक्टिविटी का प्रदर्शन किया था।
इस प्रतिभा को देखकर मध्यप्रदेश के महू स्थिति माईंडस आई इंटरनेशनल स्कूल के नई शाखा के शुभारंभ अवसर पर प्रस्तुति देने के लिए चयन किया गया था। वहां अपनी प्रतिभा मिडब्रैन एक्टिविटी मतलब ऑंख में पटटी बांधकर किसी भी वस्तु के रंगो की पहचान बखूबी ढंग से किया।
प्रस्तुति देखकर वहां की जनता ने मान्या शर्मा की भूरी-भूरी प्रशंसा की। वहां माईंडस आई प्रा.लि. के चेयर मेन अजीत सिह, टेक्निकल हेड मनीषा यादव तथा फिल्म इंडस्ट्रीज के जाने माने जुनियर देवानंद (किशोर भंशाली) बैतुल ब्रांच प्रमुख, शहडोल व सिहोर ब्रांच के प्रमुख के साथ भारत में स्थित माईंडस आई इंटरनेशनल शाखा के संचालकगण उपस्थित थे।
बेमेतरा ब्रांच के संचालक शत्रुहन सिह साहू ने उक्ताशय की जानकारी देते बताया कि प्रतिभाशाली छात्रा कु.मान्या शर्मा को मउ के कार्यक्रम में मेडल व प्रमाण पत्र देकर विशेष तौर से सम्मानित किया गया। यह हमारे बेमेतरा अंचल के लिए गौरव की बात है।