मेक्सिको: हेलीकॉप्टर दुर्घटना में राज्यपाल की मौत

मेक्सिको के प्यूब्ला राज्य की राज्यपाल मार्था एरिका एलोन्सो की एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत हो गई;

Update: 2018-12-25 11:20 GMT

मेक्सिको सिटी। मेक्सिको के प्यूब्ला राज्य की राज्यपाल मार्था एरिका एलोन्सो की एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत हो गई। 

मेक्सिकों टेलीविसा समाचार पर आज प्रसारित खबर के मुताबिक, राज्यपाल अपने पति के राफेल मोरेनो वेले रोसास के साथ विदेश में थी। रोसास की भी इस दुर्घटना में मौत हो गई। 

मेक्सिको के राष्ट्रपति एंड्रेस मैनुएल लोपेज अोब्रडो ने राज्यपाल एवं उनके पति की मौत पर शोक व्यक्त किया। 

उन्होंने ट्विटर पर लिखा, “मैं व्यक्तिगत रूप से सीनेटर राफेल मोरेनो वेले रोसेस और प्यूब्ला की राज्यपालर मार्था एरिका अलोंसो के परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। मैं स्वयं दुर्घटना के कारणों की जांच करने के लिए प्रतिबद्ध हू।”

Full View

Tags:    

Similar News