मेक्सिको: कार दुर्घटना में 10 लोगों की मौत
मेक्सिको में पर्यटन के लिए प्रसिद्ध अकापुल्को शहर के तटीय क्षेत्र के पास हुई एक कार दुर्घटना में 10 लोगों की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए। ;
By : एजेंसी
Update: 2017-12-31 11:45 GMT
मेक्सिको सिटी। मेक्सिको में पर्यटन के लिए प्रसिद्ध अकापुल्को शहर के तटीय क्षेत्र के पास हुई एक कार दुर्घटना में 10 लोगों की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए।
मेक्सिको की नागरिक सुरक्षा एजेंसी ने आज इस बात की जानकारी दी। नागरिक सुरक्षा संचार केन्द्र के मुताबिक गुरेरो प्रांत के जिहुआतनेजो शहर और अकापुल्को शहर को जोड़ने वाले राजमार्ग पर शुक्रवार देर रात दो कारों और एक मोटरसाइकिल के बीच टक्कर होने के बाद आग लग गई जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए।
नागरिक सुरक्षा संचार केन्द्र के अनुसार इस दुर्घटना में मारे गए लोगों में दो बच्चे भी शामिल हैं। मारे गए अन्य लोगों में सभी की उम्र 26 से 76 वर्ष के बीच बताई जा रही है।