जनकपुरी से कालकाजी मंदिर के बीच जल्द दौड़ेगी मेट्रो

  मेट्रो रेल संरक्षा आयुक्त ने दिल्ली मेट्रो की मजेन्टा लाइन के जनकपुरी पश्चिम से कालकाजी मंदिर खंड के बीच मेट्रो के परिचालन की मंजूरी दे दी है;

Update: 2018-05-16 15:04 GMT

नई दिल्ली।  मेट्रो रेल संरक्षा आयुक्त ने दिल्ली मेट्रो की मजेन्टा लाइन के जनकपुरी पश्चिम से कालकाजी मंदिर खंड के बीच मेट्रो के परिचालन की मंजूरी दे दी है और इस खंड पर जल्द ही मेट्रो दौड़ने लगेगी।

दिल्ली मेट्रो के प्रवक्ता ने आज बताया कि संरक्षा आयुक्त ने इस खंड पर सुरक्षा जांच के बाद मेट्रो परिचालन की मंजूरी दे दी है हालाकि आयुक्त ने इससे पहले कुछ जरूरी शर्तों को पूरा करने को कहा है। दिल्ली मेट्रो ने अभी इस खंड पर मेट्रो परिचालन की तारीख निश्चित नहीं की है लेकिन इन शर्तों को पूरा कर जल्द ही सेवा शुरू करने की बात कही गयी है।

मजेन्टा लाइन के 25.6 किलोमीटर लंबे इस खंड पर 16 स्टेशन हैं जिनमें दो इंटरचेंज स्टेशन हौज खास और जनकपुरी पश्चिम शामिल हैं। इस लाइन की सुरक्षा जांच गत 8 से 10 मई के बीच की गयी थी। मजेन्टा लाइन लगभग 38 किलोमीटर लंबी है और इसके बोटेनिकल गार्डन से कालकाजी मंदिर खंड के बीच गत 25 दिसम्बर से मेट्रो दौड रही है। 

Full View

Tags:    

Similar News