दिसंबर तक मेट्रो का लिंक, लाखों मुसाफिरों को मिलेगा लाभ
मेजेंटा लाइन के जनकपुरी पश्चिम-कालकाजी मंदिर खंड 29 मई से शुरू कर दिया जाएगा;
नोएडा। मेजेंटा लाइन के जनकपुरी पश्चिम-कालकाजी मंदिर खंड 29 मई से शुरू कर दिया जाएगा। ऐसे में मेजेंटा लाइन के जरिए मुसाफिर नोएडा से गुरुग्राम तक जा सकेंगे। इसके अलावा वह सीधे डोमेस्टिक एयरपोर्ट से जुड़ सकेंगे। भविष्य में यह लाइन गुरुग्राम व वेस्ट दिल्ली के मुसाफिरों को ग्रेटरनोएडा व इलेक्टनिक सिटी तक पहुंचाने का मार्ग भी होगा। इसके लिए एक स्थान पर ही मुसाफिरों को मेट्रो बदलनी होगी।
ऐसे में डीएमआरसी व एनएमआरसी द्वारा तैयार किया जा रहा मेट्रो लिंक भविष्य में लाखों मुसाफिरों को गतंव्य तक पहुंचाने का काम करेगा। परिचालन के साथ ही गुरुग्राम और नोएडा के बीच यात्रा में महज 50 मिनट का समय लगेगा। यही नहीं पहली बार दिल्ली मेट्रो मानचित्र पर आईजीआई हवाई अड्डे का घरेलू टर्मिनल भी दिखने लगेगा।
नया अनुभाग 25.6 किमी का है। जिसमें 16 स्टेशन हैं। इसके शुरू होने के साथ पूरा रूट करीब 38.2 किलोमीटर लंबा हो जाएगा। यानि बॉटेनिकल गार्डन से जनकपुरी वेस्ट तक। खास बात यह है कि मेजेंटा लाइन को दोनों सिरों पर यह ब्लू लाइन (द्वारका-नोएडा / वैशाली) से जुड़ जाएगा। या यू कहे कि यह एक प्रकार का सर्किल होगा जो दक्षिण, पश्चिम, मध्य और पूर्वी दिल्ली के आपस में जोड़ेगा। वहीं, ब्लू लाइन में चल रही भीड़ के भार को कम करने में मदद करेगा। इस रूट पर मेट्रो की आवृति 5 मिनट की होगी। ऐसे में मुसाफिरों को ज्यादा देरतक मेट्रो का इंतजार नहीं करना पड़ेगा।
खास बात यह है कि बोटेनिकल गार्डन से जुड़े होने से भविष्य में यह लाइन दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा व ग्रेटरनोएडा, गुरुग्राम के मुसाफिरों के लिए लाइफ लाइन बन जाएगी। डीएमआरसी के प्रवक्ता ने बताया कि मैजेंटा लाइन बोटेनिकल गार्डन से जुड़ी है। बोटेनिकल गार्डन की ब्लू लाइन इलेक्ट्रानिक सिटी तक विस्तारित की जा रही है। सिटी सेंटर से इलेक्ट्रानिक सिटी तक करीब 6 किलोमीटर का रूट का 80 प्रतिशत काम पूरा किया जा चुका है। दिसंबर- 2018 इस रूट पर संचालन शुरू हो जाएगा।
इसके साथ ही नोएडा ग्रेटरनोएडा रूट करीब 29.7 किलोमीटर रूट पर संचालन भी दिसम्बर में शुरू किया जाएगा। यहा सेक्टर-71 का मेट्रो स्टेशन इंटरचेंज का काम करेगा। ऐसे में गुरुग्राम से ग्रेटरनोएडा तक जाने वाले लोगों को दो स्थानों पर मेट्रो बदलनी होगी। इसके अलावा गाजियाबाद के मुसाफिर एक स्थान पर मेट्रो बदलकर आईजीआई एयरपोर्ट तक पहुंच सकेंगे। ऐसे में डीएमआरसी व एनएमआरसी का यह एक बड़ा नेटवर्क बन सकेगा।
लाखों मुसाफिरों को मिलेगा फायदा
नोएडा, ग्रेटरनोएडा मेट्रो रूट पर प्रतिदिन करीब 65 हजार मुसाफिर सफर करते दिखेंगे। वहीं, वर्तमान में मैजेंटा लाइन से करीब 55 हजार लोग प्रतिदिन सफर कर रहे है। 29 मई के बाद ब्लू लाइन के अधिकांश मुसाफिर इस लाइन पर डायवर्ट हो जाएंगे। दिसम्बर-2018 में लाइनें आपस में कनेक्ट होने से करीब 2.5 लाख मुसाफिर इन लाइनों का प्रयोग कर सकेंगे। ऐसे में जहा मुसाफिरों को फायदा होगा वहीं, डीएमएआरसी व एनएमआरसी को भी राजस्व का फायदा मिलेगा।