मेट्रो किराए बढ़ाकर आम आदमी की जेब पर डाला डाका: रोहित
मेट्रो रेल का किराए बढ़ाए जाने के विरोध में युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष रोहित नागर के नेतृत्व में युवाओं ने एनएचपीसी मेट्रो स्टेशन पर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया;
फरीदाबाद। मेट्रो रेल का किराए बढ़ाए जाने के विरोध में युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष रोहित नागर के नेतृत्व में युवाओं ने एनएचपीसी मेट्रो स्टेशन पर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में भारी तादाद में युवाओं ने भाग लेकर भाजपा सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की।
प्रदर्शन में युवाओं में बढ़ती महंगाई को लेकर भारी रोष था। इस अवसर पर मौजूद युवाओं को संबोधित करते हुए युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष रोहित नागर ने अपने संबोधन में मेट्रो का किराया बढ़ाने की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने हाल ही में मेट्रो के किराए में वृद्धि की है, इससे आम लोगों की जेबों पर अतिरिक्त बोझ पड़ा है।
केंद्र सरकार को इस मामले में दखल देकर किराया कम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि पहले मेट्रो का कम से कम किराया 8 रुपए और अधिक से अधिक किराया 30 रुपए था, लेकिन अब कम से कम किराया बढ़ाकर 10 रुपए और अधिक से अधिक किराया 50 रुपए कर दिया गया है।
अगर अब कोई व्यक्ति वाईएमसीए से बदरपुर बॉर्डर तक जाना चाहता है, तो उसे 30 रुपए किराया देना होगा। वाईएमसीए से ओल्ड फरीदाबाद तक जाने के लिए भी 15 रुपए किराया देना होगा। यह किराया हरियाणा रोड द्वारा सिटी बस सेवा के तहत चलाई जा रही एसी बसों के बराबर है।