मेसी पर लगा प्रतिबंध अनुचित : बार्सिलोना
स्पेन के फुटबाल क्लब अपने स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेसी के बचाव में उतरा है और उसका कहना है कि 29 वर्षीय खिलाड़ी पर लगा प्रतिबंध अनुचित और पूरी तरह से असंगत है;
बार्सिलोना। स्पेन के फुटबाल क्लब अपने स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेसी के बचाव में उतरा है और उसका कहना है कि 29 वर्षीय खिलाड़ी पर लगा प्रतिबंध अनुचित और पूरी तरह से असंगत है। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, फुटबाल की विश्व नियामक संस्था फीफा की अनुशासन समिति ने मेसी पर एक मैच में उनके गलत व्यवहार के लिए चार मैचों का प्रतिबंध लगाया है।
विश्व कप क्वालीफायर में चिली के खिलाफ हुए मुकाबले के दौरान मेसी ने सहायक रेफरी को अपमानजनक शब्द कहे थे, जिसके कारण उन पर यह प्रतिबंध लगाया गया। एक बयान में बार्सिलोना ने फीफा के इस फैसले पर हैरानी जताते हुए कहा, "क्लब का मानना है कि मेसी पर लगा चार साल का प्रतिबंध अनुचित और पूरी तरह से असंगत है।"
बार्सिलोना ने कहा कि वह अपने खिलाड़ी मेसी के प्रति समर्थन दर्शा रहा है, क्योंकि वह मैदान पर और मैदान के बाहर आचरण के मामले में एक अनुकरणीय खिलाड़ी हैं। विश्व कप क्वालीफायर में मंगलवार देर रात बोलीविया क्लब के खिलाफ हुए मुकाबले से पांच घंटे पहले मेसी पर चार मैचों के प्रतिबंध की घोषणा की गई थी।
इस मैच में अर्जेटीना की टीम को बोलीविया से 2-0 से हार का सामना करना पड़ा था। इसके कारण अर्जेटीना की टीम विश्व कप क्वालीफायर सूची में पांचवें स्थान पर पहुंच गई।