ग्रामीणों को जागृत कर दिया स्वच्छता का संदेश
ढोल नगारे से ग्रामीणों को जागृत कर स्वच्छता का संदेश दिया
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-09-23 15:42 GMT
खरोरा। ढोल नगारे से ग्रामीणों को जागृत कर स्वच्छता का संदेश दिया। स्वच्छ भारत मिशन व प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की जन्म दिवस पर ग्राम पंचायत की जनप्रतिनिधियों के द्वारा गाँवो की गलियों में ढो ल नगारे बजा कर गलियों की भ्रमण कर घर घर शौचालय बनाने को जागरूकता किया।
साथ ही बाजार चौक,तालाब किनारे,आयुर्वेदिक अस्पताल व अन्य सार्वजनिक जगहों का साफ सफाई किया गया ।
इस उपरांत सरपंच हेमिन कटरिया,उपसरपंच हेमिन वर्मा,सचिव नेतराम यादव,भाजपा नेता शिव कटरिया, रोजगार सहायक सत्यनारायण ,जनपद पंचायत सिमगा के कन्नौजे ,डॉ मरावी सहित मितांनीन,पंच गन सहित गामीण महिलाएं बच्चो ने स्वच्छता के प्रति व शौचालय उपयोग के लिए प्रेरित किया।