मर्केल , मैक्रों की आज पेरिस में बैठक
जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों गुरुवार को पेरिस में बैठक करेंगे;
By : एजेंसी
Update: 2021-09-16 09:21 GMT
बर्लिन। जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों गुरुवार को पेरिस में बैठक करेंगे।
बैठक में अंतरराष्ट्रीय मुद्दों , विशेष रूप से अफगानिस्तान से जुड़े मसलों के साथ ही यूरोपीय राजनीति पर चर्चा की जायेगी। सुश्री मर्केल और श्री मैक्रों बैठक से पहले मीडिया के लिए बयान जारी कर सकते हैं।
इससे पहले गत जून में यूरोपीय संघ के शिखर सम्मेलन के दौरान दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय बैठक हुई थी।