स्कॉलर डे में नौवीं व ग्यारहवीं के मेधावी विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित

दिल्ली पब्लिक स्कूल में नौवीं और ग्यारहवीं के मेधावी विद्यार्थियों को सांस्कृतिक समारोह में सम्मानित कर ‘स्कॉलर डे’ का आयोजन किया गया;

Update: 2022-11-12 18:56 GMT

ग्रेटर नोएडा। दिल्ली पब्लिक स्कूल में नौवीं और ग्यारहवीं के मेधावी विद्यार्थियों को सांस्कृतिक समारोह में सम्मानित कर ‘स्कॉलर डे’ का आयोजन किया गया।

विद्यालय प्रबंधन ने प्राचार्या संध्या अवस्थी के निर्देशन में नौवीं और ग्यारहवीं के 523 मेधावी विद्यार्थियों को विशेष सांस्कृतिक समारोह में विभिन्न पुरस्कारों, प्रमाण-पत्रों और पदकों से सम्मानित किया।

प्रधानाचार्या ने अतिथियों व विद्यार्थियों के प्रति शुभकामनाएँ व्यक्त की। उन्होंने कहा कि छात्र की सफलता का एकमात्र साधन लगन, एकाग्रता और परिश्रम है।

इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके अंतर्गत विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा जयशंकर प्रसाद की सुप्रसिद्ध कविता श्बीती विभावरी जाग रीश् पर आधारित मनोहारी नृत्य नाटिका की प्रस्तुति दी।

सम्मान-समारोह में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए 523 में से 71 विद्यार्थियों को स्कॉलर मैडल, 239 विद्यार्थियों को स्कॉलर ब्लेजर और 213 विद्यार्थियों को स्कॉलर बैज, प्रशस्ति पत्र दे कर सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि सृजन पाल सिंह,सीइओ एण्ड को फाउंडर ऑफ डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम सेंटर ने विद्यार्थियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उनका कहना था कि शिक्षा विद्यार्थियों को अध्यवसाय को साथ नैतिक विकास और चारित्रिक उत्थान से भी युक्त करती है।

अब्दुल्लाह, अहमद इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट आफ होटल मैनेजमेंट ग्रुप,ने विद्याथियों को प्रेरित करते हुए कहा कि सफलता के शिखर को छूने का जज्बा मन में लेकर चलने के साथ-साथ उन्हें अपना पूरा ध्यान स्वाध्याय तथा चहुँमुखी विकास पर रखना चाहिए। समारोह में विशाखा रंजन, डॉ. अवनीश अग्निहोत्री(अभिभावक प्रतिनिधि), डॉ. विनोद एम कापसे (अभिभावक प्रतिनिधि) सहित विद्यालय परिवार के सभी सदस्य उपस्थित थे।

Full View

Tags:    

Similar News