एनटीपीसी भूस्थापित संघ के सदस्य भूख हड़ताल पर
सुखरीपाली मे एनटीपीसीे बनने के बाद लगातार भूस्थापित संघ नौकरी की मांग को लेकर अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल पर बैठ गए;
सीपत। सुखरीपाली मे एनटीपीसीे बनने के बाद लगातार भूस्थापित संघ नौकरी की मांग को लेकर अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल पर बैठ गए।
भूख हड़ताल कर रहे भूस्थापितों के अनुसार एनटीपीसी प्रबंधन सीपत द्वारा 2012तक स्थाई रूप से 692 पद पर नौकरी दी जानी थी लेकिन अब तक10प्रतिशत ही को नौकरी एनटीपीसी द्वारा दी गई है वही इस मांग को लेकर 18सितंबर से दो भूस्थापित रेवाशंकर साहू व प्रदीप पनौरे समीप के ग्राम सुखरीपाली मे देवालय के पास अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल पर बैठे जहां मौके पर पहुंच कर क्षेत्रीय विधायक दिलीप लहरिया ने ग्रामीण व भूस्थापितो से चर्चा करते हुए कहा कि हर गरीब किसानों की जमीन लेकर एनटीपीसी ने जो वादा कर कहा था।
जिसका भी जमीन लेगे उसके परिवार के एक सदस्य को नौकरी देगे लेकिन भोले भाले गरीब भूस्थापितों को धोखा दिया गया श्री लहरिया ने आगें कहा आप सभी भूस्थापित साथियों के साथ मै हू और मांग पूरी होने तक रहुगा हम सब मिल कर ये लडाई लड़ेगे।
लहरिया ने एसडीएम से की चर्चा
ग्राम सुखरीपाली मे 18सितंबर से दो युवक अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर जाने से हालत गंभीर होने की जानकारी मस्तूरी एसडीएम से मांगी और कहा कि पिछले 3-4 दिनों से भूस्थापित भूख हड़ताल जारी है आप इसके लिए एनटीपीसी व उच्च अधिकारीयों से जल्दी बात करें और इसका हल निकाले इनकी मांग को पूरी की जाएं साथ आऐ वहीद खान, रामकुमार गुप्ता, राजू सूर्यवंशी, राहुल सोनवानी, श्री धृतलहरे, प्रदीप यादव थे।