महबूबा पाकिस्तान की भाषा बोल रही हैं: अनिल विज
हरियाणा के कैबिनेट मंत्री और भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) नेता अनिल विज ने जम्मू कश्मीर की पीपल्स डैमोक्रेटिक पार्टी(पीडीपी) अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती पर पाकिस्तान के प्रवक्ता की भूमिका;
चंडीगढ़। हरियाणा के कैबिनेट मंत्री और भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) नेता अनिल विज ने जम्मू कश्मीर की पीपल्स डैमोक्रेटिक पार्टी(पीडीपी) अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती पर पाकिस्तान के प्रवक्ता की भूमिका अदा करने का आरोप लगाया है।
विज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान के जबाव में सुश्री महबूका के “पाकिस्तान ने परमाणु बम ईद के लिए सम्भाल कर नहीं रखे हैं“ के बयान पर आज यहां तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वह पाकिस्तान की भाषा और उसकी प्रवक्ता के रूप में बोल रही हैं। उन्होंने कहा कि जब पाकिस्तान कोई मैच जीतता है तो ये लोग तालियां बजाते हैं। ये खाते तो हिंदुस्तान का हैं और गुणगान पाकिस्तान का करते हैं। इन्हें अपने देश के एटम बम पर बल्कि पाकिस्तान के एटम बम पर नाज है।विज ने कहा कि ऐसे लोगों के लिए हिंदुस्तान में कोई जगह नहीं होनी चाहिए।
उल्लेखनीय है कि मोदी अपनी एक चुनावी सभा में पाकिस्तान को उसक नापाक गतिविधियों और धमकियों से बाज आने की चेतावनी देते हुये कहा था कि भारत ने अपने एटम बम दीवाली के लिये नहीं बना रखे हैं। सुश्री महबूबा ने मोदी के इसी बयान पर कहा था कि पाकिस्तान ने भी अपने एटम बम ईद के लिये सम्भाल कर नहीं रखे हैं।