चुनाव आयोग मेघालय डीजीपी के खिलाफ अारोपों की जांच करेगा
निर्वाचन आयोग ने आज कहा कि वह मेघालय के पुलिस महानिदेशक एस बी सिंह के कथित तौर पर मुख्यमंत्री मुकुल संगमा के पक्ष में चुनाव प्रचार करने के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के आरोपों की जांच कर रहा है;
शिलांग। निर्वाचन आयोग ने आज कहा कि वह मेघालय के पुलिस महानिदेशक एस बी सिंह के कथित तौर पर मुख्यमंत्री मुकुल संगमा के पक्ष में चुनाव प्रचार करने के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के आरोपों की जांच कर रहा है और उनके दोषी पाये जाने पर जरूरी कार्रवाई की जाएगी।
मुख्य निर्वाचन आयुक्त ओ पी रावत ने यहां संवाददाताओं को बताया, “भाजपा ने शिकायत दर्ज करायी है और हम तथ्यों की जांच कर रहे हैं। एनपीपी ने अपनी शिकायत वापस ले ली है जबकि भाजपा की शिकायत के संबंध में हमें कोई ठोस जानकारी नहीं मिली है लेकिन जांच की प्रक्रिया जारी है।
त्रिपुरा, मेघालय और नागलैंड में मतदान की तैयारियों के बारे में पूछे जाने पर श्री रावत ने कहा, “तीनों राज्यों की अपनी विशेषताएं हैं। निर्वाचन आयोग ने स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए समुचित प्रबंध किए हैं।” चुनावी सभाओं में भड़काऊ भाषणों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि आयोग इसकी रोकथाम के उपाय कर रहा है और सुनिश्चित करता है कि चुनाव के दौरान इस तरह की हरकतें नहीं हों।
गारो हिल्स में उग्रवाद पर मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि कुछ राजनीतिक दलों ने यह मसला उठाया है और इस पर कड़ी नजर रखी जा रही है। स्थिति बहुत गंभीर नहीं है और अगर उग्रवाद ने जरा सा भी सिर उठाने की कोशिश की तो उसका खात्मा कर दिया जाएगा।
चुनाव में नकदी का इस्तेमाल रोकने और अन्य अवैध गतिविधियों पर रोकथाम के लिए आयोग हरसंभव प्रयास कर रहा है।राज्य में आगामी 27 फरवरी को मतदान होंगे और परिणामों की घोषणा तीन मार्च को होगी।