मेघालय के पूर्व कृषि मंत्री बेमोन ने एनपीपी छोड़ी
मेघालय के पूर्व कृषि मंत्री ई. सी. बी. बेमाेन ने राज्य विधान चुनाव से पूर्व नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) छोड़ दी। राज्य में अगले वर्ष यहां विधान सभा चुनाव होने वाले हैं;
शिलांग। मेघालय के पूर्व कृषि मंत्री ई. सी. बी. बेमाेन ने राज्य विधान चुनाव से पूर्व नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) छोड़ दी। राज्य में अगले वर्ष यहां विधान सभा चुनाव होने वाले हैं। बेमोन ने संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने एनपीपी को इसलिए छोड़ी क्योंकि इस पार्टी के संस्थापक रहे पूर्णो ए. संगमा के निधन के बाद पार्टी का कोई भविष्य नहीं रह गया है।
उन्होंने कहा “मैं स्व. संगमा के साथ 1982 से जुड़ा हुआ था। जब उन्होंने 1999 में कांग्रेस छोड़ी थी तो मैंने उन्हीं का अनुसरण किया चूंकि वह लंबे समय से उनके साथ रहे लेकिन अब मुझे लगता है कि पार्टी में रहने का कोई औचित्य नही है।
एनपीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कोनराड के. संगमा और पार्टी विधायक जेम्स के. संगमा का उपहास करते हुए बेमाने ने कहा “दोनों बेटाें की क्षमता अपने पिता (पूर्णो संगमा) की तरह नहीं है। उनमें दिशा निर्देश का अभाव है। मैं केवल यह कह सकता हूँ कि पार्टी का भविष्य निराशाजनक है।”