मेघालय मतगणना: कांग्रेस 15 सीटों से आगे
मेघालय के मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुकुल संगमा अम्पति और सोंगसाक विधानसभा सीट से मतगणना के शुरुआती रुझानों के अनुसार अपने प्रतिद्वंदियों से आगे चल रहे हैं;
By : एजेंसी
Update: 2018-03-03 10:24 GMT
शिलांग। मेघालय के मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुकुल संगमा अम्पति और सोंगसाक विधानसभा सीट से मतगणना के शुरुआती रुझानों के अनुसार अपने प्रतिद्वंदियों से आगे चल रहे हैं।
कांग्रेस उम्मीदवार 15 सीटों पर आगे चल रहे हैं जबकि नेशनलिस्ट पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के उम्मीदवार सात सीटों तथा भाजपा प्रत्याशी दो सीटों पर बढ़त बनाये हुए हैं।
पूर्व लोकसभा अध्यक्ष पी संगमा की पुत्री एवं एनपीपी उम्मीदवार अगाथा संगमा और उनके पुत्र जेम्स संगमा अपनी-अपनी सीटों पर आगे चल रहे हैं। भाजपा के दोनकूपर राय शेल्ला और अलेक्डर लालू हेक पीन्थोरुमख्राह सीट से आगे चल रहे हैं।