टीवी सीरीज 'द ब्लैकलिस्ट' में दोबारा राइफल लिए नहीं नजर आएंगी मेगन बून
अमेरिकी अभिनेत्री मेगन बून ने ऐलान किया है कि सफल टीवी सीरीज 'द ब्लैकलिस्ट' में उनका किरदार अब राइफल लिए नहीं नजर आएगा
लॉस एंजेलिस। अमेरिकी अभिनेत्री मेगन बून ने ऐलान किया है कि सफल टीवी सीरीज 'द ब्लैकलिस्ट' में उनका किरदार अब राइफल लिए नहीं नजर आएगा।
वेबसाइट 'एनवाईडेलीन्यूजडॉटकॉम' के मुताबिक, शो में एफबीआई एजेंट एलिजाबेथ कीन का किरदार निभा रहीं मेगन ने हथियार के साथ उन्हें कूल लुक में दिखाने को लेकर शो के प्रयास के लिए माफी भी मांगी है।
मेगन ने ट्वीट किया, "लिज कीन अब कभी भी दोबारा राइफल लिए नहीं नजर आएगी और अतीत में इस तरह के लुक में नजर आने के लिए माफी मांगती हूं।"
Liz Keen will never carry an assault rifle again and I am deeply sorry for participating in glorifying them in the past. Yours, girl from Florida
मेगन 2013 से इस टीवी शो का हिस्सा हैं। भारत में 'द ब्लैकलिस्ट' का प्रसारण स्टार वर्ल्ड पर होता है।
अभिनेत्री का यह पोस्ट फ्लोरिडा हाई स्कूल नरसंहार के मद्देनजर आया है, इस नरसंहार में निकोलस क्रूज (19) ने मार्जरी स्टोनमैन डगलस हाईस्कूल में अंधाधुंध गोलियां चलाकर 17 लोगों की जान ले ली थी।