जीवाजी विश्विद्यालय के अभियांत्रिकी संस्थान में मेगा ओपन केम्पस 27 को

प्लेसमेंट के लिये निःशुल्क पंजीयन 24और 25 मार्च को , सालाना सी.टी.सी. 2.2 से 3.6 लाख तक;

Update: 2023-03-26 04:17 GMT
- गजेन्द्र इंगले
 
ग्वालियर: जीवाजी विश्वविद्यालय के अभियांत्रिकी संस्थान द्वारा एच.सी.एल.टेक्नोलोजिज का मेगा आॅपन केम्पस प्लेसमेंट का आयोजन स्मार्ट ब्रेंस द्वारा 27 मार्च को किया जावेगा। इस केम्पस प्लेसमेंट में अलग-अलग बैकेंसी के लिये सालाना सी.टी.सी. 2.2 से 3.6 लाख तक के पैकेज पर अंतिम वर्षों के छात्रों का आॅफलाइन चयन किया जावेगा। इसमें किसी भी संस्थान के बी.ई/बीटेक/एम.ई./एमटेक (कम्प्यूटर सांइस, इंन्फाॅरमेशन टेक्नोलोजी,इलेक्ट्राॅनिक्स, इलेक्ट्रीकल ब्रांच), बी.सी.ए, एम.सी.ए., एम.एस.सी., एम बीए ई कॉमर्स
कम्प्यूटर सांइस के छात्र-छात्रायें शामिल हो सकेंगे। यह कैंपस प्लेसमेंट सभी छात्र-छात्राओं के लिये निशुल्क रहेगा तथा इसमें शामिल होने लिये छात्र दिनांक 24 और 25 मार्च को वि.वि. के अभियांत्रिकी संस्थान में सुबह 10ः00 बजे से शाम 4ः00 बजे तक आकर अपना पंजीयन अवश्य करा लें।

Full View

Tags:    

Similar News