एनएमआरसी की ओर से किया गया बैठक का आयोजन
नोएडा मेट्रो रेल कारपोरेशन (एनएमआरसी) की ओर से सेक्टर-29 स्थित कार्यालय पर शुक्रवार को 18वीं बोर्ड बैठक का आयोजन होने जा रहा है, बैठक को लेकर शहरवासियों की निगाह लगी हुई है, लोग काफी उत्सुक भी दिख रहे;
नोएडा। नोएडा मेट्रो रेल कारपोरेशन (एनएमआरसी) की ओर से सेक्टर-29 स्थित कार्यालय पर शुक्रवार को 18वीं बोर्ड बैठक का आयोजन होने जा रहा है। बैठक को लेकर शहरवासियों की निगाह लगी हुई है। लोग काफी उत्सुक भी दिख रहे है, क्योंकि बैठक के तुरंत बाद नोएडा, ग्रेटर नोएडा की एक्वा लाइन मेट्रो संचालन की तिथि घोषित हो सकती है।
इसके संकेत पहले से ही मिलने लगे है, क्योंकि कमिश्नर ऑफ मेट्रो रेल सेफ्टी (सीएमआरएस) की ओर से संचालन को हरी झंडी दी जा चुकी है। उद्घाटन की तिथि तय करने, उसमें शामिल होने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक को आमंत्रित किया जा चुका है। एनएमआरसी अधिकारियों के मुताबिक सुबह दस बजे से बोर्ड बैठक का आयोजन शुरू हो जाएगा। संभवत: यह बैठक दोपहर करीब एक बजे तक चलने की संभावना है।
इसमें 29.707 किलोमीटर लंबे मेट्रो रूट पर सवारियों के लिए न्यूनतम व अधिकतम किराया कितना होगा। यहीं नहीं मेट्रो में सुरक्षा व्यवस्था कैसी होगी, कौन कौन इसके लिए तैनात किया जाएगा, उनकी संख्या कितनी होगी, इस पर विस्तार से बातचीत की जाएगी।