कर्नाटक संकट :शाम 7 बजे कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की बैठक

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कर्नाटक सरकार पर आए संकट को लेकर यहां शाम सात बजे एक बैठक करेंगे;

Update: 2019-07-08 18:08 GMT

नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कर्नाटक सरकार पर आए संकट को लेकर यहां शाम सात बजे एक बैठक करेंगे। 

यह जानकारी पार्टी सूत्रों ने दी है।

कर्नाटक में कांग्रेस और जनता दल(सेक्यूलर) की गठबंधन सरकार गिरने की अटकलों के बीच शाम 7 बजे कांग्रेस वॉर रूम में पार्टी की बैठक होगी  । बैठक में वरिष्ठ नेता शामिल होंगे. कांग्रेस इस मामले में भविष्य की रणनीति को लेकर चर्चा करेगी।

इस बैठक में शनिवार को जितने बड़े राजनेता शामिल हुए थे, उन्हीं के शामिल होने की उम्मीद है.बता दें कि कर्नाटक में एक बार फिर सियासी नाटक ने जोर पकड़ा है. कांग्रेस और जेडीएस के कुल 13 विधायकों के इस्तीफे के बाद एचडी कुमारस्वामी की सरकार संकट में है. इसके अलावा निर्दलीय विधायक ने भी सरकार से समर्थन वापस ले लिया है

Full View

Tags:    

Similar News