मेरठ: हत्यारोपी ने जेल में फांसी लगाकर दी जान

 उत्तर प्रदेश के मेरठ में पत्नी की हत्या के आरोप में जिला कारागार में बन्द कैदी द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेने से जेल प्रशासन में हड़कम्प मच गया।;

Update: 2018-01-21 15:47 GMT

मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ में पत्नी की हत्या के आरोप में जिला कारागार में बन्द कैदी द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेने से जेल प्रशासन में हड़कम्प मच गया।

पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि परीक्षितगढ़ क्षेत्र के सोना गांव निवासी सोमेन्द्र पत्नी की हत्या के आरोप में पिछले दो वर्ष से मेरठ की चौधरी चरण सिंह जिला जेल में बन्द था। इस मामले में उसके खिलाफ धारा 302 और 201 के तहत अदालत में मुकदमा चल रहा था।

उन्होंने बताया कि कल देर रात सोमेन्द्र ने जेल के बाथरूम में अपने आेढ़ने की चादर से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

घटना की जानकारी आज सुबह मिलने पर जेल प्रशासन में हड़कम्प मच गया। मौके पर पहुंची मेडिकल थाने की पुलिस ने बन्दी के शव को फन्दे से उतारकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेद दिया।

सूत्रों ने बताया कि इस मामले में जमानत नहीं मिलने पर मृतक काफी समय से परेशान चल रहा था।
जेल प्रशासन ने तहरीर देकर मेडिकल थाने में सोमेन्द्र द्वारा आत्महत्या किये जाने की रिपोर्ट दर्ज करायी है।

 

Tags:    

Similar News