एमसीडी : ईवीएम में खिला कमल, कांग्रेस और “आप” के बीच दूसरे नंबर के लिए लड़ाई
उत्तरी, दक्षिणी और पूर्वी एमसीडी में भाजपा को भारी बहुमत मिलता दिख रहा है, तो वहीं कांग्रेस और “आप” के बीच दूसरे नंबर के लिए ही लड़ाई बची दिख रही है;
नई दिल्ली, 26 अप्रैल। दिल्ली नगर निगम चुनाव के नतीजों की तस्वीर काफी हद तक अब साफ हो गई है. यहां उत्तरी, दक्षिणी और पूर्वी एमसीडी में भाजपा को भारी बहुमत मिलता दिख रहा है, तो वहीं कांग्रेस और “आप” के बीच दूसरे नंबर के लिए ही लड़ाई बची दिख रही है.
अपडेट्स
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा, भाजपा ने 2009 का चुनाव हारने के बाद 5 साल ईवीएम पर रिसर्च कर महारत हासिल की और आज उसी रिसर्च और महारत के दम पर चुनाव जीत रही है.
सिसोदिया ने कहा, ईवीएम टैंपरिंग देश के लोकतंत्र की ऐसी कड़वी सच्चाई है, जिसका शुरू में मज़ाक उड़ सकता है, लेकिन मज़ाक के डर से हम सच बोलना नहीं छोड़ सकते.
“आप” ईवीएम पर लगातार सवाल उठा रही है, लेकिन अब तक उसने एक भी शिकायत दर्ज नहीं कराई है"
- मयंक गांधी
भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा,
हम जीत कर भी विनम्रता बनाए रखने की अपील कर रहे हैं, केजरीवाल हार कर भी अहंकार में हैं.
MCD चुनाव में मिली यह जीत सुकमा में शहीद जवानों के चरणों में समर्पित करते हैं
- भाजपा
दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित बोलीं- कांग्रेस की इस हार की ज़िम्मेदारी अजय माकन की
शीला दीक्षित ने कहा, जो चुनाव का संचालन कर रहा था वही ज़िम्मेदार.