MCD चुनाव परिणाम : आज होगा फैसला, निगम का ताज किसके सिर

दिल्ली नगर निगम चुनाव का बुधवार को फैसले का दिन है;

Update: 2022-12-07 05:07 GMT
नई दिल्ली। दिल्ली नगर निगम चुनाव का बुधवार को फैसले का दिन है। जिसके लिए चुनाव आयोग ने पूरी तैयारी कर ली है। अलग-अलग क्षेत्रों में 42 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं।
 
कड़े सुरक्षा इंतजाम के बीच सुबह 8 बजे मतगणना शुरू होगी। पहले पोस्टल बैलट की गिनती होगी। पहला रुझान सुबह 8.30 बजे तक आएगा।
वोटों की गिनती को लेकर सुरक्षा के बेहद खास और कड़े इंतजाम किए गए हैं।
 
सभी केंद्रों की निगरानी ड्रोन कैमरे से की जाएगी। मतदान केंद्र के बाहर के रास्तों पर ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है।
 
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सभी केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा की गई है और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की 20 कंपनियां और 10,000 से अधिक पुलिस कर्मियों को केंद्रों पर तैनात किया गया है। 
 

पिछली बार से 3 प्रतिशत कम पड़े थे वोट

 
रविवार को दिल्ली नगर निगम के 250 वार्डों के लिए 50.74 फीसदी मतदाताओं ने ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया था, जो पिछले चुनाव से कम है। सबसे अधिक मतदान बख्तावरपुर मे 65.74 प्रतिशत और सबसे कम मतदान एंड्रयूगंज 33.74 प्रतिशत हुआ। पिछले तीन एमसीडी चुनावों की बात की जाए तो साल 2007 में वोटिंग प्रतिशत महज 43.24 था, जो 2012 में बढ़कर 53.39 प्रतिशत पहुंच गया। जबकि, 2017 में हुए आखिरी एमसीडी चुनाव में मतदान प्रतिशत में मामूली सुधार के साथ 53.55 रहा था।
 

1,349 उम्मीदवार थे मैदान में

 
एमसीडी चुनाव के लिए 1349 उम्मीदवार जोर-आजमाईश कर रहे थे। इनमें 709 महिला प्रत्याशी थीं। बीजेपी और आप ने सभी 250 सीटों पर अपने-अपने कैंडिडेट उतारे हैं, जबकि कांग्रेस के 247 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे रहे थे। 

Full View

Tags:    

Similar News