बूढातालाब में नौका विहार की नि:शुल्क जनसुविधा का महापौर ने किया शुभारम्भ

राजधानी रायपुर शहर के  महापौर  एजाज ढेबर ने आमजनों को आज रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड एवं नगर  निगम रायपुर की;

Update: 2020-11-05 09:17 GMT

रायपुर।  राजधानी रायपुर शहर के  महापौर  एजाज ढेबर ने आमजनों को आज रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड एवं नगर  निगम रायपुर की ओर से ऐतिहासिक बूढातालाब स्वामी विवेकानंद सरोवर के सौंदर्यीकरण से निखरते हुए बदले सुन्दर विकसित स्वरूप को निहारने नौकाविहार की जनसुविधा को पूरी तरह से नि:शुल्क रूप से शुभारम्भ करते हुए एक और शानदार सौगात दी।

. महापौर ने नि:शुल्क नौका विहार जनसुविधा का आज संध्या बूढातालाब में आमजनों के लिए शुभारम्भ नगर निगम जोन 5 के जोन अध्यक्ष  मन्नू विजेता यादव, निगम जोन  9 के जोन अध्यक्ष  प्रमोद मिश्रा एवं पार्षद प्रतिनिधि  राधेश्याम विभार की उपस्थिति में करते हुए लोगों से नौकाविहार करके ऐतिहासिक तालाब के बदले हुए सुन्दर स्वरूप को नि:शुल्क सुविधा के रूप में बोटिंग कर निहारने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि यह नि:शुल्क नौका विहार जनसुविधा ऐतिहासिक बूढातालाब स्वामी विवेकानंद सरोवर में अगले कुछ दिनों तक लगातार आमजनों हेतु जारी रहेगी।

Full View

Tags:    

Similar News