MCD Mayor Election: दिल्ली में आज भी नहीं चुना जा सका मेयर, लगातार तीसरी बार टला चुनाव

दिल्ली नगर निगम के एमसीडी सदन में सोमवार को सदन की कार्यवाही शुरू होते ही हंगामे के चलते कार्यवाही 10 मिनट के लिए स्थगित कर दी गई।;

Update: 2023-02-06 12:30 GMT

नई दिल्ली, 6 फरवरीदिल्ली नगर निगम के एमसीडी सदन में सोमवार को सदन की कार्यवाही शुरू होते ही हंगामे के चलते कार्यवाही 10 मिनट के लिए स्थगित कर दी गई। पीठासीन अधिकारी द्वारा एमसीडी सदन में कहा गया कि एल्डरमैन, मेयर, डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों के लिए चुनाव कर सकते हैं। उसके बाद एमसीडी सदन में हंगामा शुरू हो गया।

दिल्ली के सिविक सेंटर स्थित एमसीडी सदन में आज दिल्ली मेयर, डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों के चुनाव की प्रक्रिया शुरू होने से पहले पीठासीन अधिकारी सत्या शर्मा ने सदन को संबोधित करते हुए कहा कि मनोनीत पार्षद एल्डरमैन मेयर के लिए, डिप्टी मेयर के लिए और स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य के लिए भी चुनाव कर सकते हैं।

सत्य शर्मा के इस संबोधन के बाद आप और बीजेपी के पार्षदों के बीच हंगामा शुरू हो गया और सदन को पीठासीन अधिकारी ने 10 मिनट के लिए स्थगित कर दिया।

Tags:    

Similar News