मेयर ने आवास पर सुनीं जनसमस्याएं
गाजियाबाद मेयर ने लखनऊ से लौटकर रविवार को अपने आवास पर लोगों की समस्याएं सुनीं;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2018-04-16 17:58 GMT
गाजियाबाद। गाजियाबाद मेयर ने लखनऊ से लौटकर रविवार को अपने आवास पर लोगों की समस्याएं सुनीं। मेयर ने कहा कि लोग उन्हें अपने क्षेत्रों की समस्याओं को लेकर अवगत कराते रहते हैं और इसलिए लोगों की समस्याओं का निस्तारण जल्द से जल्द होना चाहिए।
महरौली गांव की लोगों की शिकायत थी कि जलभराव हमेशा रहता है कॉलोनी ओर सड़कों पर जिस पर मेयर ने संबंधित अधिकारी को जलभराव की समस्या से लोगों को निजात दिलाने को कहा ओर तत्काल टीम को महरौली भेजने को कहा गया।
उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को भी शहर में साफ-सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के आदेश दिए ओर जलकल विभाग को पानी की समस्याओं को जल्द से जल्द दुरुस्त करने के भी आदेश दिए।