प्रधानमंत्री बनने का सपना छोड़ दे मायावती: रामविलास पासवान

रामविलास पासवान ने कहा कि मायावती देश की प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रही है जबकि उन्हें लोकसभा की एक भी सीट मिलने वाली नहीं है;

Update: 2019-05-07 19:30 GMT

बलरामपुर। लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष एवं केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती देश की प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रही है जबकि उन्हें लोकसभा की एक भी सीट मिलने वाली नहीं है।

पासवान बलरामपुर जिले की श्रावस्ती लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशी दद्द्न मिश्र के समर्थन में मंगलवार को यहां स्वतंत्र भारत इंटर कालेज में एक चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने सपा-बसपा गठबंधन पर हमला बोलते हुये कहा कि जिनकी समूचे प्रदेश में एक भी सीट नही निकलने वाली वो बसपा सुप्रीमों मायावती देश की प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रही है। जो उन्हें अब तक के हुये मतदान में भाजपा पर हुई वोटों की बारिश के बाद छोड़ देना चाहिये। 

उन्होंने कहा कि दलितो ,पिछड़ों और गरीबो की असली हितैषी भारतीय जनता पार्टी ही है जबकि स्वयं को दलितो का मसीहा समझने वाली माया ने दलितो के नाम पर जमकर उगाही कर अपना भंडार भर लिया है और अब भाजपा की लोकप्रियता से घबराकर बबुआ को भी मूर्ख बनाने के चक्कर में है। उन्होंने कहा कि बसपा सुप्रीमों दलितो को आरक्षण के नाम पर डरा रही है जबकि सच तों ये है कि आरक्षण से फिलहाल कोई छेड़छाड़ नहीं होने वाली ।

पासवान ने कहा कि जो कल तक एक दूसरे को पानी पी पी कर कोसते थे वे मोदी जैसे बब्बर शेर के प्रति जनता की चाहत को देखकर ही एक दूसरे से गलबहिया करते फिर रहे है । उन्होंने कहा कि सपा, बसपा और कांग्रेस की गलत नीतियों और चुनावी जुमलों से दलितो ,पिछड़ों और गरीबों की हुई खराब स्थिति को भाजपा की मोदी सरकार ने जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाकर संवारने का काम किया है।

उन्होंने कहा कि अब दलित वर्ग बहन जी के झांसे में आने वाले नहीं क्योंकि सत्ता के लालच में जिस प्रकार माया ने दलितो पर सर्वाधिक अत्याचार करने वालों से हाथ मिला लिया वों जनता के सामने है । उन्होंने कहा कि इस बार के चुनाव में मतदाता जाति, धर्म एवं मजहब से काफी ऊपर उठकर जमकर भाजपा के पक्ष में मतदान कर मोदी जी को दोबारा देश का प्रधानमंत्री बहुमत से बनायेगी।

Full View

Tags:    

Similar News