मायावती ने पत्रकार हत्या मामले की जांच एनआईए से कराने की मांग की

मायावती ने कर्नाटक की पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या को बड़ी साजिश बताते हुए इसकी जांच राष्ट्रीय जांच एजेन्सी (एनआईए) से कराये जाने की मांग की है

Update: 2017-09-07 14:39 GMT

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा)अध्यक्ष मायावती ने कर्नाटक की पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या को बड़ी साजिश बताते हुए इसकी जांच राष्ट्रीय जांच एजेन्सी (एनआईए) से कराये जाने की मांग की है।

उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री ने आज यहां जारी बयान में कहा कि कर्नाटक की जानी-मानी पत्रकार गौरी लंकेश की बंगलुरू में हुयी जघन्य हत्या एक बड़ी साजिश का हिस्सा है।

उन्होने इस मामले के साथ-साथ सर्वश्री डाबोलकर, गोविन्द पनसारे व एम.एम. कलबुर्गी जैसे लेखकों व साहित्यकारों की हत्याओं की भी जाँच एन.आई.ए. से कराने की माँग की है।

उन्होंने कहा कि इस प्रकार की जघन्य हत्याओं के मामलों में केवल निन्दा से काम नही चलेगा। केन्द्र सरकार को इन मामलों को गंभीरता से लेना होगा।  मायावती ने कहा कि निष्पक्ष विचारों वाले लेखकों, पत्रकारों व बुद्धिजीवियों की एक-के-बाद-एक हत्या हो रही हैं।

निर्भीक पत्रकारों को देशभर में आतंकित किया जा रहा है।केन्द्र सरकार को इन मामलों को गंभीरता से लेना चाहिये।उन्होने कहा कि हत्याओं के पीछे एक खास मकसद हो सकता है।

Tags:    

Similar News