मायावती ने की भीमराव अंबेडकर की मूर्ति तोड़ने वालों की गिरफ्तारी की मांग
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने मेरठ में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर समेत की मूर्ति तोड़े जाने की कड़ी निंदा करते हुये इसके लिये जिम्मेदार शरारती तत्वों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है;
लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने मेरठ में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर समेत की मूर्ति तोड़े जाने की कड़ी निंदा करते हुये इसके लिये जिम्मेदार शरारती तत्वों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। इसके साथ ही उन्होने दलित समाज से संयम बनाये रखने की अपील की है।
बसपा सुप्रीमो ने आज यहां जारी बयान में कहा कि पिछले कुछ दिनों से देश के अलग अलग हिस्सों में तोड़ी जा रही प्रतिमाओं के पीछे वे शरारती तत्व है जो देश में नफरत फैला कर सांप्रदायिक सौहाद्र बिगाडना चाहते है। यह सब गलत व घृणित कृत्य कर देश के लोकतन्त्र, धर्मनिरपेक्षता व सामाजिक सद्भाव को कमजोर कर रहे है।
Inn sab ghatnaon ki humaari party ninda karti hai.Humaari party UP sahit poore desh mein, khaaskar daliton mein janme humaare mahapurushon ki murtiyon ko surakhshit rakhne ke liye,uchit vyastha karne ke liye Kendra sarkar aur Rajya sarkaron se maang karti hai: BSP leader Mayawati pic.twitter.com/WTfGHyXp8m
उन्होने कहा कि अब तो उत्तर प्रदेश भी इसकी चपेट में आ गया है जहां मेरठ जिले में संविधान निर्माता व दलितो एवं अन्य कमजोर वर्गों के मसीहा बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर की भी जातिवादी व असामाजिक तत्वों ने प्रतिमा तोड़ दी है जिसकी उनकी पार्टी कड़े शब्दों में निन्दा करती है और साथ ही ऐसे तत्वों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही करने की भी मांग करती है।
सुश्री मायावती ने कहा कि उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश में खासकर दलितों एवं अन्य पिछड़े वर्गों मे जन्में महान सन्तों,गुरुओं व महापुरुषों की लगी प्रतिमाओं काे सुरक्षित रखने और उनके आदर-सम्मान में बने स्मारकों, पार्को व अन्य स्थलों आदि को भी सुरक्षित रखने के लिए केन्द्र और राज्य सरकारों को विशेष ध्यान देना होगा। ऐसे खराब हालातों में वहाँ सुरक्षाकर्मियों को तैनात करें, जब तक हालात् सामान्य नहीं हो जाते।
यदि भाजपा की केन्द्र और राज्य सरकारे अगर ऐसे तत्वों के विरुद्ध समय से सख्त व कठोर कानूनी कार्यवाही नहीं करती है, तो फिर जनता को यह स्पष्ट हाे जायेगा कि यह सब एक षड़यन्त्र के तहत घृणित कार्य कराया जा रहा है जो आगे चलकर इनको काफी भारी भी पड सकता है।
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के माैके पर बसपा अध्यक्ष ने कहा कि महिला दिवस पर केन्द्र व राज्य सरकारेंहवा-हवाई व खोखली बाते ना करे, बल्कि उनके मान-सम्मान, तरक्की व सुरक्षा का हर स्तर पर पूरी ईमानदारी से ध्यान रखे तथा इनके हित में बनाई गई योजनाआे को भी जमीनी-तौर पर अमलीजामा पहनाये। देश की खासकर दलित एवं अन्य कमजोर तबकों की महिलाओं के हितों का विशेष ध्यान रखा जाये