मायावती के घर बड़ी बैठक, 12 सीटों पर होने वाले उपचुनावों के लिए बनाएंगी रणनीति
लोकसभा चुनाव नतीजों के बाद उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाजवादी पार्टी (बीएसपी) प्रमुख मायावती पार्टी में बड़े बदलाव करने वाली;
By : एजेंसी
Update: 2019-06-23 13:41 GMT
नई दिल्ली । लोकसभा चुनाव नतीजों के बाद उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाजवादी पार्टी (बीएसपी) प्रमुख मायावती पार्टी में बड़े बदलाव करने वाली हैं । चुनाव के बाद नए सिरे से रणनीति बनाने और बसपा में बड़े बदलाव के लिए पार्टी की बैठक बुलाई है। बैठक में हिस्सा लेने के लिए पार्टी के पदाधिकारी लखनऊ स्थित मायावती के आवास पर पहुंचने लगे हैं।
इस बैठक में मायावती आने वाले उप चुनावों की रणनीति पर चर्चा की। आगे पार्टी को कैसे मज़बूत किया जाए और प्रदेश में 12 सीट पर होने वाले उपचुनाव की तैयारियों को लेकर निर्देश भी देंगी। मायावती 2022 में होने वाले विधानसभा चुनावों के बारे मे भी चर्चा करेंगी ।