कोरोना वैक्सीन के लिये उम्र सीमा पर सरकार से फिर से विचार करने की मायावती ने की अपील

मायावती ने कोरोना के वैक्सीन पर केन्द्र सरकार से फिर से विचार करने की अपील की;

Update: 2021-04-19 12:03 GMT

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने कोरोना के वैक्सीन पर केन्द्र सरकार से फिर से विचार करने की अपील करते हुये आज कहा कि दूसरी लहर में युवा भी इसकी चपेट में आ रहे इसलिये सभी को वैक्सीन लगाने की छूट दी जानी चाहिये ।

मायावती ने कोरोना बीमारी के लिये आज तीन ट्वीट किये । उन्होंने पहले ट्वीट में कहा कि देश के विभिन्न राज्यों में कोरोना के इलाज के लिये ऑक्सीजन की कमी की भारी समस्या आ रही है ।इस कमी को देखते हुये केन्द्र सरकार से अनुरोध है कि इसकी सप्लाई सुनिश्चित करने के लिये प्राथमिकता के आधार पर विशेष ध्यान दे और अगर आयात की जरूरत है तो आयात भी करे ।

1. देश के विभिन्न राज्यों में कोरोना वैक्सीन व अस्पतालों में इलाज हेतु आक्सीजन की जबर्दस्त कमी को देखते हुए केन्द्र सरकार से अनुरोध है कि इनकी सप्लाई सुनिश्चित करने के लिए प्राथमिकता के आधार पर विशेष ध्यान दे और यदि इसके लिए आयात करने की जरूरत पड़ती है तो आयात भी किया जाए। 1/3

— Mayawati (@Mayawati) April 19, 2021

2. साथ ही, देश की जनता से भी पुनः अपील है कि राज्य सरकारों द्वारा कोरोना महामारी से बचाव के उपाय के तहत जो भी सख्ती तथा सरकारी गाइडलाइन्स दिए जा रहे हैं उसका सही से अनुपालन करें ताकि कोरोना प्रकोप की रोकथाम हो सके अर्थात लोग भी अपनी जिम्मेदारी को निभाएं। 2/3

— Mayawati (@Mayawati) April 19, 2021

3. इसके अलावा, कोरोना वायरस अब युवाओं को भी अपनी चपेट में लेने लगा है, जो काफी चिन्ता का विषय बनता जा रहा है। अतः कोरोना वैक्सीन के सम्बंध में उम्र की सीमा के सम्बंध में भी केन्द्र सरकार को अब जरूर यथाशीघ्र पुनर्विचार करना चाहिए, बीएसपी की यह माँग। 3/3

— Mayawati (@Mayawati) April 19, 2021

बसपा अध्यक्ष ने कहा कि देश के लोगों से अपील है कि वो कोरोना गाइड लाइन का पालन करें और इसमें कोई भी कोताही नहीं बरतें । गाइडलाइन का सही से पालन कर अपनी जिम्मेवारी निभाये ।

उन्होंने कहा कि कोरोना का युवाओं को अपनी चपेट में लेना चिंता की बात है । कोरोना वैक्सीन पर केंद्र सरकार उम्र की सीमा पर फिर से विचार करे । यह बसपा की मांग है ।
 

Tags:    

Similar News