राज्यसभा में बोलने न देने पर मायावती ने इस्तीफा देने की घोषणा की

 बहुजन समाज पाटी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने राज्यसभा में दलितों का मुद्दा नहीं उठाये दिये जाने के विरोध में सदन की सदस्यता से इस्तीफा देने की आज घोषणा की;

Update: 2017-07-18 12:29 GMT

नयी दिल्ली।  बहुजन समाज पाटी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने राज्यसभा में दलितों का मुद्दा नहीं उठाये दिये जाने के विरोध में सदन की सदस्यता से इस्तीफा देने की आज घोषणा की।

राज्यसभा में शून्यकाल के दौरान अपनी बात नहीं रखने देने से बिफरी मायावती ने सदन से बहिर्गमन के बाद संवाददाताओं से कहा “मैंने स्थगन प्रस्ताव के तहत नोटिस दिया था जिसमें बोलने के लिए तीन मिनट की कोई सीमा नहीं होती।

जब मैंने सहारनपुर जिले के सबीरपुर गाँव का मामला उठाने की कोशिश की तो सत्ता पक्ष के सदस्य खड़े होकर हंगामा करने लगे और मुझे नहीं बोलने दिया गया। यदि मैं दलितों-वंचितों का मामला सदन में नहीं उठा सकती तो मेरा राज्यसभा में आने का क्या फायदा। इसलिए मैंने इस्तीफा देने का फैसला किया है।” एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि वह आज ही अपना इस्तीफा सौंप देंगी। 
 

Tags:    

Similar News