बुआ और बबुआ का साथ सिर्फ 23 मई तक : योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज कहा कि बुआ और बबुआ का साथ सिर्फ 23 मई तक ही;

Update: 2019-05-04 14:39 GMT

प्रतापगढ़ । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज कहा कि बुआ और बबुआ का साथ सिर्फ 23 मई तक ही है।

आदरणीय प्रधानमंत्री जी के साथ प्रतापगढ़ में आयोजित 'विजय संकल्प रैली' में ... https://t.co/wkogEkCBpk

— Chowkidar Yogi Adityanath (@myogiadityanath) May 4, 2019


 

योगी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "उत्तर प्रदेश में हमसे मुकाबला करने उतरे लोगों का साथ सिर्फ 23 मई तक का है। 23 मई को बुआ बोलेंगी गुंडों का सरताज है बबुआ और बबुआ बोलेगा भ्रष्टाचार की प्रतिमूर्ति है बुआ।"

प्रतापगढ़ में आयोजित 'विजय संकल्प रैली' में ... https://t.co/pKkfLDwdB5

— Chowkidar Yogi Adityanath (@myogiadityanath) May 4, 2019


 

उन्होंने कहा, "पिछले पांच वर्षों में देश में जो विकास कार्य हुए वो अभूतपूर्व हैं। भारत को दुनिया की महाशक्ति के रूप में स्थापित करने के लिए फिर एक बार मोदी सरकार।"

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के काम की आज न सिर्फ भारत के पड़ोसी देश बल्कि विश्व के दिग्गज नेता भी सराहना कर रहे हैं। इसके साथ ही देश के गरीब व पीड़ित को भी हर स्तर पर न्याय मिला है।

इस दौरान उनके साथ मंच पर पीलीभीत से सांसद और सुल्तानपुर की प्रत्याशी केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी व प्रतापगढ़ से प्रत्याशी विधायक संगमलाल गुप्ता मौजूद रहे।

Full View

Tags:    

Similar News