मायावती ने भाजपा पर जाति और धर्म का सहारा लेने का आरोप लगाया

मायावती ने चुनाव में भाजपा र जाति और धर्म का सहारा लेने का आरोप लगाते हुए आज कहा कि बसपा उत्तर प्रदेश में अपने दम पर बहुमत की सरकार बनाएगी।;

Update: 2017-02-22 16:07 GMT

सिद्धार्थनगर।  बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर जाति और धर्म का सहारा लेने का आरोप लगाते हुए आज कहा कि बसपा उत्तर प्रदेश में अपने दम पर बहुमत की सरकार बनाएगी।

 मायावती ने यहां आयोजित रैली को संबोधित करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी (सपा) के पांच साल का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा। इस दौरान सरकार सांप्रदायिकता, अराजकता और अपराध को बढ़ावा देने में ही लगी रही।

उन्होंने आरोप लगाया कि सपा सरकार ने उनकी पार्टी की सरकार द्वारा शुरु की गई जन कल्याणकारी योजनाओं का नाम बदला। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार में विकास के अधूरे काम किए गए, लेकिन उसके प्रचार प्रसार पर अरबों रुपए बहा दिए गये।

समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव ने पुत्र मोह में भाई शिवपाल सिंह यादव को कदम कदम पर अपमानित किया जिससे पार्टी दो खेमों में बंट गई है और चुनाव बाद यह टूट जाएगी।
 

Tags:    

Similar News