मैक्स लाइफ गारंटीड लाइफटाइम इनकम प्लान लाँच

जीवन बीमा क्षेत्र की कंपनी मैक्स लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड ने पारंपरिक एन्युटि प्लान मैक्स लाइफ गारंटीड लाइफटाइम इनकम प्लान का उन्नत संस्करण लॉन्च किया;

Update: 2020-02-25 15:31 GMT

नयी दिल्ली । जीवन बीमा क्षेत्र की कंपनी मैक्स लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड ने पारंपरिक एन्युटि प्लान मैक्स लाइफ गारंटीड लाइफटाइम इनकम प्लान का उन्नत संस्करण लॉन्च किया है जिससे रिटायरमेंट के बाद की योजना को आर्थिक रूप से प्रभावी बनाया जा सके।

कंपनी ने मंगलवार को यहां जारी बयान में कहा कि डेफर्ड एन्युटि संस्करण की शुरूआत के साथ ग्राहकों के पास अपने रिटायरमेंट के लिए समय से पहले योजना बनाने का विकल्प होगा जिससे वे लंबी अवधि के भविष्य के लिए फिलहाल प्रचलित उच्च एन्युटि दर लॉक कर सकेंगे। इससे उन्हें जीवन भर नियत और जोखिम मुक्त एन्युटि भुगतान सुनिश्चित करने का मौका मिलेगा।

ग्राहकों का वित्तीय भविष्य सुरक्षित करने की प्रतिबद्धता के साथ 10वें ‘प्रोटेक्शन डे’ के मौके पर लॉन्च किए गए इस प्लान के डेफर्ड एन्युटि संस्करण का उद्देश्य रिटायरमेंट के बाद भी मौजूदा जीवनशैली को सुरक्षित करना है।

व्यक्ति के जीवनभर की ज़रूरतों को पूरा करने के लिए प्लान फ्लेक्सिबल पेआउट मोड, बेहतर एन्युटि के लिए टॉप-अप विकल्प, डेथ बेनेफिट, ऋण की सुविधा, सरेंडर के विकल्प को इसमें जोड़ा गया है। ये रिटायरमेंट के समय अधिक कमाई का लाभ उठाने के लिहाज से ग्राहकों को समय से पहले योजना बनाने में मदद करने और परिवार के लिए संपदा बनाने के उद्देश्य से डिजाइन किया गया है जो किसी भी घटना के समय बीमित व्यक्ति के परिवार को जीवन भर की सुरक्षा सुनिश्चित करता है।

Full View

 

Tags:    

Similar News