बिहार में आज से खुलेंगी निर्माण कार्य में इस्तेमाल होने वाली सामग्री की दुकानें

लॉकडाउन के बीच बिहार सरकार ने कल से भवन निर्माण एवं अन्य निर्माण कार्य में इस्तेमाल होने वाली सामग्रियाें की दुकानों को खोलने का निर्देश दिया है;

Update: 2020-04-20 10:07 GMT

पटना। लॉकडाउन के बीच बिहार सरकार ने कल से भवन निर्माण एवं अन्य निर्माण कार्य में इस्तेमाल होने वाली सामग्रियाें की दुकानों को खोलने का निर्देश दिया है।

राज्य के गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने आज इस संबंध में सभी जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजकर आवश्यक निर्देश जारी किया है। पत्र में कहा गया है कि लॉकडाउन की अवधि में निर्माण कार्य में इस्तेमाल हाने वाली सामग्रियों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए निर्माण सामग्रियों के विक्रेता प्रतिष्ठानों को खोल सकते हैं।

श्री सुबहानी ने कहा कि सड़क, सिंचाई परियोजना, भवन और सभी प्रकार की औद्योगिक परियोजनाओं का निर्माण केवल ग्रामीण क्षेत्रों में शुरू किए जाएंगे। इससे स्पष्ट है कि नगर निकायों की सीमा से बाहर काम होगा। औद्योगिक क्षेत्र में सभी प्रकार की परियोजनाओें के संबंध में निर्णय लिया गया है कि 20 अप्रैल के प्रभाव से निर्माण गतिविधियों को जारी रखने के लिए ग्रामीण क्षेत्राें में स्थित निर्माण सामग्रियों के विक्रेता प्रतिष्ठानों को खोल दिया जाए। इसमें सोशल डिस्टेंसिंग के मानकों का पालन करना होगा।

Full View

Tags:    

Similar News