माता अमृतानंदमयी देवी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये पीएम मोदी से करेंगी बातचीत

आध्यात्मिक गुरु माता अमृतानंदमयी देवी 15 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये बातचीत करेंगी और स्वच्छ भारत अभियान के सिद्धांतों के प्रति अपने आश्रम की प्रतिबद्धता साझा;

Update: 2018-09-08 16:00 GMT

तिरुवनंतपुरम।  आध्यात्मिक गुरु माता अमृतानंदमयी देवी 15 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये बातचीत करेंगी और स्वच्छ भारत अभियान के सिद्धांतों के प्रति अपने आश्रम की प्रतिबद्धता साझा करेंगी।

सूत्रों ने बताया,“ अम्मा स्वच्छ भारत के सिद्धांतों के प्रति अपने आश्रम की प्रतिबद्धता के साथ-साथ श्रद्धालुओं द्वारा किए गए कार्यों, आश्रम के निवासी और अमृता छात्रों के भारत को स्वच्छ ए‌वं सुंदर रखने के कार्यों को श्री मोदी से साझा करेंगी।” 

बातचीत के तत्काल बाद, आश्रम केरल में कोल्लम जिले के अमृतापुर आश्रम के पास छह किलोमीटर तटीय क्षेत्र में एक विशाल सफाई अभियान आयोजित करेगा। देशभर के अमृता विद्यालय, विश्वविद्यालय कैंपस, आश्रम केंद्र और अन्य संस्थान भी अपने क्षेत्रों में भी सफाई अभियान चलाएंगे।

इस अवसर पर अम्मा लोगों से उसी दिन अपने आस-पास एवं क्षेत्र में इस तरह के स्वच्छता अभियान आयोजित करने की अपील करेंगी और लोगों को भारत को स्वच्छ एवं सुंदर रखने के संदेश देंगी। वह लोगों को यह सुनिश्चित करने के लिए भी बुलाएंगी कि वे सभी ‘स्वच्छता हाई सेवा 2018’ में पूरी तरह से भाग लें और महात्मा गांधी के सपनों के स्वच्छ भारत को हासिल करने में अपनी भूमिका निभाएं।

महात्मा गांधी के 149वीं जयंती के अ‌वसर और स्वच्छ भारत अभियान के चार साल पूरे होने पर 15 सितम्बर से दो अक्टूबर 2018 तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ‘स्वच्छता ही सेवा’ जन आंदोलन की फिर से शुरुआत की जा रही है। 

Full View

Tags:    

Similar News