सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में मारा गया पुलवामा हमले का मास्टरमाइंड
मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों को ढ़ेर किया गया;
श्रीनगर। जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा जिले में रविवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादियों को मार गिराया गया।
पुलिस ने कहा कि सुरक्षा बलों ने पुलवामा के त्राल इलाके के पिंगलिश गांव में आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना के बाद इलाके को घेर लिया। मुठभेड़ में दो आतंकवादियों को मार गिराया गया।
मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों को ढ़ेर किया गया। आतंकियों की शिनाख्त हो गई है। इनमें एक पाकिस्तान का आतंकी मारा गया है, जबकि एक आतंकीवाद सज्जाद है।
बता दें कि पुलवामा आतंकी हमले में सज्जाद की कार का इस्तेमाल किया गया था। मुठभेड़ स्थल से हथियार और गोला बारूद बरामद किया गया है। उनके पास से मिले सामानों से आतंकियों के जैश से जुड़े होने की पुष्टि हुई है।
तीन आतंकियों को मार गिराने में सफलता मिली। सुरक्षा बलों ने उस मकान को उड़ा दिया जिसमें आतंकी छिपे हुए थे।