मास्टर शेफ़ इंडिया विनर रिपु दमन हांडा आज धमतरी में
रोटरी एवम इनरव्हील क्लब द्वारा लोगों की अपनी कुकिंग कला को सब के सामने दिखाने का एक मौका दिया जिसके अंतर्गत शेफ का कॉम्पिटिशन रखा गया था;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-11-27 16:01 GMT
धमतरी। रोटरी एवम इनरव्हील क्लब द्वारा लोगों की अपनी कुकिंग कला को सब के सामने दिखाने का एक मौका दिया जिसके अंतर्गत शेफ का कॉम्पिटिशन रखा गया था।
इस प्रतियोगिता का फाइनल राउंड आज सिनेट सिटी रत्नाबाँधा में आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जाने माने शेफ जो कि मास्टर शेफ के विजेता भी है और साथ मे नच बलिये के फाइनलिस्ट रिपुदमन हांडा (मुम्बई) मुख्य निर्णायक होंगे।