मास्टर अशमन व्यास की पेन्टिंग प्रदर्शनी आज से

बाल चित्रकार मास्टर अशमन व्यास की पेन्टिंग प्रदर्शनी का आयोजन 17 से 19 मार्च तक घासीदास मेमोरियल आर्ट गैलरी, राजभवन के निकट, रायपुर में किया जा रहा है।;

Update: 2017-03-17 14:17 GMT

रायपुर। बाल चित्रकार मास्टर अशमन व्यास की पेन्टिंग प्रदर्शनी का आयोजन 17 से 19 मार्च तक घासीदास मेमोरियल आर्ट गैलरी, राजभवन के निकट, रायपुर में किया जा रहा है। 'प्योर इन्नोसेंस महज आठ वर्षीय अशमन की पेन्टिंग्स को अनेक सिद्धहस्त चित्रकारों ने भी सराहा है। छत्तीसगढ़ राज्य पॉवर कम्पनी में मुख्य सतर्कता अधिकारी के पद पर सेवारत राजेश-विद्या व्यास का यह प्रतिभाशाली सुपुत्र है। 
प्रदर्शनी का उद्घाटन आज संध्या 4 बजे होगा तथा 19 मार्च तक सुबह 11 बजे से लेकर रात्रि 8 बजे तक प्रदर्शनी अवलोकनार्थ खुली रहेगी। माअशमन की यह पेन्टिंग प्रदर्शनी स्कूली छात्र-छात्राओं के प्रोत्साहन की दृष्टि से अत्यन्त प्रभावी सिद्ध होगी। एनएच गोयल स्कूल में अध्ययनरत् अशमन अपने बालकाल से ही  चित्रकारी करता आ रहा है। 

Tags:    

Similar News