मसूद अजहर को कांधार छोड़कर आने वाले आज कर रहे बड़बोलापन : सिंधिया
कांग्रेस महासचिव ज्योतिराज सिंधिया ने कहा कि सरकारी विमान में मसूद अजहर को कंधार ले जाने वाली भाजपा चुनावी फायदे के लिये उसे अंतर्राष्ट्रीय आतंकवादी घोषित कराने का श्रेय लेने का प्रयास कर रही है;
ललितपुर। कांग्रेस महासचिव ज्योतिराज सिंधिया ने कहा कि सरकारी विमान में मसूद अजहर को कंधार ले जाने वाली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) चुनावी फायदे के लिये उसे अंतर्राष्ट्रीय आतंकवादी घोषित कराने का श्रेय लेने का प्रयास कर रही है।
श्री सिंधिया ने शनिवार को यहां पत्रकारों से कहा “ प्रश्न यह नहीं है कि किस सरकार में मसूद अजहर अंतर्राष्ट्रीय आतंकवादी घोषित हुआ बल्कि सवाल यह है कि कौन सी सरकार मसूद अजहर को भारत सरकार के विमान में बैठा कर देश के विदेश मंत्री के द्वारा एस्कॉर्ट करके फाइव स्टार गेस्ट के रूप में अफ़गानिस्तान उनको छोड़ने के लिए ले गए थे । ”
उन्होने कहा कि मसूद अजहर भाजपा की भारत के लिए ही नहीं बल्कि पूरे विश्व के लिए आतंकी देन है। जिस व्यक्ति को उन्होंने रिहा किया था उस व्यक्ति को दोबारा आतंकी लेवल लगाने के लिए कई सरकारों ने लड़ाई लड़ी है और इसके लिए खुद कांग्रेस ने दस वर्ष लड़ाई लड़ी । यह जीत भाजपा की जीत नहीं बल्कि भारत की जीत है लेकिन भाजपा की आदत है कि वह किसी की भी जीत को अपना बताती है और मसूद की अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित होने पर भी भारत की जीत को भाजपा अपनी जीत बता रही है।
कांग्रेसी नेता ने कहा कि यह पान पकोड़े वाली सरकार है यह वही सरकार है जिसने इस आतंकी को रिहा किया था और आज उसी को आतंकी कहलाने के लिए पटाखे फोड़ रही है ।
श्री सिंधिया ने कहा कि श्रीमती वाड्रा ने स्पष्ट कहा है कि यूपी में कांग्रेस अपने आप को मजबूत करने के इरादे से जीत के लिए लड़ रही है। हमारे पास ऐसे कई प्रत्याशी हैं जिनकी जीत सुनिश्चित है हम इन चुनाव में इस बात पर भी अडिग हैं कि भाजपा की सफाई उत्तर प्रदेश से करने वाले हैं।