बिहार में आंधी-तूफान से फसलों का व्यापक नुकसान

बिहार में आज सुबह आयी भीषण आंधी और तेज वर्षा के के कारण जहां सात लोगों की मौत हो गयी तथा कई लोग घायल हो गये वहीं कई स्थानों पर रेल और सड़क यातायात बाधित हुयी है।;

Update: 2017-05-09 16:02 GMT

पटना।  बिहार में आज सुबह आयी भीषण आंधी और तेज वर्षा के के कारण जहां सात लोगों की मौत हो गयी तथा कई लोग घायल हो गये वहीं कई स्थानों पर रेल और सड़क यातायात बाधित हुयी है। आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि तेज आंधी-तूफान और वज्रपात से राज्य के लखीसराय में दो , समस्तीपुर ,बेगूसराय , मुंगेर , औरंगाबाद और कैमूर जिलों में एक-एक लोगों के मरने की सूचना है । वहीं कुछ लोग घायल हो गये है ।

आम और लीची के फलों के अलावा दलहनी फसलों को भी व्यापक नुकसान हुआ है । पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि तेज आंधी के कारण पटना जिले के दानापुर स्थित पीपा पुल का कुछ हिस्सा बह गया जिसके कारण दियारा क्षेत्र के लोगों का राजधानी से संपर्क टूट गया है । हाल में ही इस पीपा पुल का निर्माण लाखों रुपये की लागत से कराया गया था ।
 

Tags:    

Similar News