नव वर्ष मनाने दिल्ली की सड़कों पर उमड़ी भारी भीड़

नए साल का उत्सव मनाने साल के पहले दिन बुधवार को इंडिया गेट तथा दिल्ली के विभिन्न स्थानों पर लोगों की जबरदस्त भीड़ उमड़ पड़ी;

Update: 2020-01-02 01:57 GMT

नई दिल्ली। नए साल का उत्सव मनाने साल के पहले दिन बुधवार को इंडिया गेट तथा दिल्ली के विभिन्न स्थानों पर लोगों की जबरदस्त भीड़ उमड़ पड़ी। लाेगों की भीड़ और वाहनों के कारण कई इलाकों में सड़क यातायात अवरूद्ध रहा तथा बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ के चलते दिल्ली मेट्रो को कम से कम पांच स्टेशनों पर प्रवेश एवं निकासी कुछ देर के लिए रोका देना पड़ा।

राजधानी के विभिन्न इलाकों में नये वर्ष को उत्साह से मनाने वाले लोगों की भीड़ के कारण दिल्ली मेट्रो ने केन्द्रीय सचिवालय, उद्योग भवन, प्रगति मैदान, खान मार्किट और मंडी हाऊस मेट्रो स्टेशनों पर यात्रियों के लिए प्रवेश और निकासी द्वारोंं को छह बजकर पांच मिनट पर कुछ देर के लिए बंद कर दिया गया जिसे बाद में रात लगभग पौने आठ बजे खोल दिया।

दिल्ली मेट्रो सूत्रों ने बताया आज शाम को इन स्टेशनों पर यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए दिल्ली पुलिस की सलाह पर प्रवेश और निकासी द्वारों को यात्रियों के लिए कुछ देर के लिए बंद कर दिया गया था। यह कदम यात्रियों की बढ़ती भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सुरक्षा कारणों से उठाया गया था।

इंडिया गेट और सी-हैक्सागन के आसपास लोगों की भीड़ के कारण मध्य दिल्ली में यातायात जाम की गंभीर समस्या से जूझना पड़ा। चिडियाघर में बड़ी संख्या में लोगों के एकत्र होने के कारण डब्ल्यू-पॉइंट से डीपीएस तक और मथुरा रोड पर काफी देर तक यातायात जाम रहा।

गौरतलब है कि नए साल की पूर्व संध्या पर भीड़भाड़ को कम करने के लिए, राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से रात नौ बजे के बाद निकलने की अनुमति नहीं थी। हालांकि, आखिरी ट्रेन के प्रस्थान तक यात्रियों के प्रवेश की अनुमति थी।

नए साल की पूर्व संध्या पर आयोजित कार्यक्रमों तथा लोगों की भीड़ काे देखते हुए कनॉट प्लेस में रात आठ बजे से आधी रात तक पुलिस ने यातायात पर प्रतिबंध लगाए रखा था। कनॉट प्लेस के इनर, सेंट्रल और बाहरी सर्कल में मंगलवार रात आठ बजे के बाद किसी भी वाहन को यातायात की अनुमति नहीं थी।

दिल्ली में मुख्य रूप से बाजार क्षेत्रों, मॉल, पांच सितारा होटल, रेस्तरां, पब और बार में सुरक्षा बढ़ा दी गई थी।

दिल्ली पुलिस ने कहा कि कनॉट प्लेस इलाके में नए साल के जश्न के लिए विशेष यातायात व्यवस्था की गई थी। ये समारोह व्यवस्थित उत्सवों में लोगों के भाग लेने के लिए आयोजित किए गए थे।

दिल्ली पुलिस ने नए साल की पूर्व संध्या पर शराब पीकर ड्राइविंग के लिए कुल 352 चालान जारी किए।

सभी संवेदनशील इलाकों में पीसीआर वैन को तैनात रखा गया था।

Full View

Tags:    

Similar News