पुलिसकर्मियों की शहादत योगी सरकार की विफलता का परिणाम

बहुजन समाज पार्टी के सांसद कुंवर दानिश अली ने कहा है कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की विफलता के कारण कानपुर में आठ पुलिसकर्मियों को शहादत देनी पड़ी है।;

Update: 2020-07-05 16:13 GMT

नयी दिल्ली । बहुजन समाज पार्टी के सांसद कुंवर दानिश अली ने कहा है कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की विफलता के कारण कानपुर में आठ पुलिसकर्मियों को शहादत देनी पड़ी है।

अमरोहा से लोकसभा सांसद श्री अली ने ट्वीट कर रविवार उत्तर प्रदेश सरकार की कार्यप्रणाली और नीतियों पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा 'कानपुर में शहीद हुए हमारे बहादुर जवान उत्तर प्रदेश सरकार की गलत-नीतियों का नतीजा है कि कुख्यात बदमाश विकास दुबे खुला घूमता रहा । सरकार का पूरा तंत्र पत्रकारों, छात्रों, मानवाधिकार कार्यकर्ताओं और अपने वैचारिक विरोधियों को झूठे मुक़दमों में जेल भेजने का काम करता रहा और अपराधी खुले घूमते रहे।'

गौरतलब है कि तीन जुलाई की रात हत्या के मामले में वांछित विकास दुबे को गिरफ्तार करने गयी पुलिस की टीम पर बदमाशों ने हमला कर दिया था। इस घटना में एक पुलिस उपाधीक्षक और एक थाना प्रभारी समेत आठ जवान शहीद हो गये थे। घटना के कुछ ही घंटों के भीतर पुलिस ने वारदात में शामिल विकास के दो रिश्तेदारों को मार गिराया था। दुबे की तलाश में पुलिस की 50 से अधिक टीमें राज्य के अलग अलग जिलों में तफ्तीश कर रही है। इस सिलसिले में 500 से अधिक मोबाइल फोन को सर्विलांस पर लगाया गया है।
 

Full View

Tags:    

Similar News