वैवाहिक निमंत्रण पत्र में लोकसभा चुनाव के मतदान की अपील
वैवाहिक समारोह के आमंत्रण पत्र में अभिनव पहल करते हुए लोकसभा निर्वाचन में शत-प्रतिशत मतदान की अपील को भी शामिल किया है;
By : एजेंसी
Update: 2019-04-07 02:27 GMT
सिवनी। मध्यप्रदेश के सिवनी जिले के विधानसभा क्षेत्र केवलारी के सहायक अध्यापक एल डी हनवत द्वारा 18 अप्रैल को आयोजित होने वाले पुत्र के वैवाहिक समारोह के आमंत्रण पत्र में अभिनव पहल करते हुए लोकसभा निर्वाचन में शत-प्रतिशत मतदान की अपील को भी शामिल किया है।
निमंत्रण पत्र में में उन्होंने मतदाताओं को उनके मताधिकार को उनके हक के साथ ही नैतिक जिम्मेदारी बताते हुए आगामी 29 अप्रैल को अनिवार्य रुप से अपने मताधिकार का उपयोग करने की अपील की है।
आगामी लोकसभा निर्वाचन में शत-प्रतिशत मतदान को लेकर मतदाताओं की जागरूकता के लिए जिला प्रशासन द्वारा सतत रूप से वृहद स्तर में कार्यक्रम आयोजित कर नव मतदाताओं तथा जिले वासियों को अपने मताधिकार के प्रयोग के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।