बिहार में माओवादियों ने ग्रामीण की गोली मारकर की हत्या 

बिहार में उग्रवाद प्रभावित जमुई जिले के खैरा थाना क्षेत्र के खेलारी गांव के निकट प्रतिबंधित नक्सली संगठन भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के उग्रवादियों ने आज तड़के एक ग्रामीण की गोली मारकर हत्या क;

Update: 2018-06-02 11:10 GMT

जमुई। बिहार में उग्रवाद प्रभावित जमुई जिले के खैरा थाना क्षेत्र के खेलारी गांव के निकट प्रतिबंधित नक्सली संगठन भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के उग्रवादियों ने आज तड़के एक ग्रामीण की गोली मारकर हत्या कर दी।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि खेलारी गांव निवासी रीत लाल यादव (67) घर में सोये हुये हुये थे तभी करीब 25 की संख्या में उक्त प्रतिबंधित संगठन के माओवादियों ने धावा बोला। इसके बाद माओवादी , रीत लाल को घर से जबरन उठाकर सुनसान जगह पर ले गये और उसकी गोली मारकर हत्या कर दी।

सूत्रों ने बताया कि हत्या का कारण पुलिस मुखबिरी किया जाना है। शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है। इस सिलसिले में संबंधित थाना में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Tags:    

Similar News