माओवादी ने युवक की गोली मारकर हत्या की
बिहार में उग्रवाद प्रभावित औरंगाबाद जिले के देव थाना क्षेत्र के जंगल में प्रतिबंधित नक्सली संगठन भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के उग्रवादियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी।;
By : एजेंसी
Update: 2019-11-08 15:29 GMT
औरगाबाद । बिहार में उग्रवाद प्रभावित औरंगाबाद जिले के देव थाना क्षेत्र के जंगल में प्रतिबंधित नक्सली संगठन भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के उग्रवादियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि पसिया भंडारी गांव निवासी सुनील पासवान (35) को कुछ लोग घर से बुलाकर जंगल ले गये और उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर से भाकपा माओवादियों का हस्तलिखित पर्चा बरामद किया है। पर्चे में लिखा गया है कि पुलिस मुखबिरी को लेकर इसकी हत्या की गयी है।
सूत्रों ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिये औरंगाबाद सदर अस्पताल भेज दिया गया है। घटना में शामिल माओवादियों की गिरफ्तारी के लिये संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।