कपिलधारा योजना में हए भ्रष्टाचार मामले में कई निलंबित : गोपाल भार्गव

मध्यप्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री गोपाल भार्गव ने विधानसभा में स्वीकार किया कि कपिलधारा योजना में फर्जीवाड़ा हुआ है और इस संबंध में कई लोगों को निलंबित करते हुए प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई;

Update: 2017-07-20 15:05 GMT

भोपाल। मध्यप्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री गोपाल भार्गव ने आज विधानसभा में स्वीकार किया कि कपिलधारा योजना में फर्जीवाड़ा हुआ है और इस संबंध में कई लोगों को निलंबित करते हुए प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई है।

प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस विधायक हरदीप सिंह डंग ने अपने विधानसभा क्षेत्र सुवासरा की ग्राम पंचायत मकड़ावन में कपिलधारा कूप निर्माण में अनियमितता का सवाल उठाते हुए इसमें निष्पक्ष जांच कराने की मांग की।

उन्होंने आरोप लगाया कि जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) ने मामले में शिकायतकर्ता दलित महिला सरपंच के पति पर ही कार्रवाई करते हुए उसे धमकाया है।

जवाब में मंत्री श्री भार्गव ने स्वीकार किया कि मामले में फर्जीवाड़ा हुआ है, जानकारी मिलने पर कई लोगों को निलंबित किया गया, प्राथमिकी दर्ज की गई है, मामला अब पुलिस जांच में है, अगर और कोई दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई होगी।

मंत्री के जवाब से असंतुष्ट कई कांग्रेस विधायक इस मामले में सीईओ पर कार्रवाई करने की मांग करते रहे, जिसके बाद श्री भार्गव ने आश्वासन दिया कि मामले की जांच करा ली जाएगी।

Tags:    

Similar News