नकली लैब टेक्निशियन पुलिस की गिरफ्त में गलत कोरोना रिपोर्ट से गई अनेक लोगों की जान
कोरोना संक्रमण काल चंद पैसों के लालच में नकली दवा से लेकर नकली रिपोर्ट देने का कारोबार तेजी से फलफूल रहा है राजधानी से सटे मंदिर हसौद में ऐसा ही एक मामला सामने आया है;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2021-05-03 09:46 GMT
रायपुर। कोरोना संक्रमण काल चंद पैसों के लालच में नकली दवा से लेकर नकली रिपोर्ट देने का कारोबार तेजी से फलफूल रहा है राजधानी से सटे मंदिर हसौद में ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जिसमें फर्जी कोरोना रिपोर्ट देने वाले नकली लैब टेक्निशियन को पुलिस ने गिरफ्तार किया है ,जानकारी के अनुसार आरोपी रेशम मंगलेश्वर उर्फ उर्फ विजय स्वयं को लैब टेक्नीशियन बताकर घर पहुँचकर 2000 - 2500 रुपए में ब्लड सैंपल कलेक्टर कर मंदिर हसौद स्थित रिम्स इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस की फर्जी रिपोर्ट दिया करता था आरोपी की गलत रिपोर्ट की वजह से अनेक लोगों ने अपनी जान गंवा दी इस संबंध में जानकारी प्राप्त होने पर पुलिस ने आरोपी रेशम मंगलेश्वर उर्फ उर्फ विजय को गिरफ्तार किया है मामला मंदिर हसौद थाना क्षेत्र का है,