तूफान से कई खंभों के तार टूटे
अचानक तूफान ने इतनी तबाही मचाई कि लोगों के घरों के खपरैल,टीन टप्पर उड़ाकर एक दूसरे के घरों मे चले गये;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2018-04-04 15:30 GMT
खरोरा। रविवार संध्या 5 बजे अचानक तूफान ने इतनी तबाही मचाई कि लोगों के घरों के खपरैल,टीन टप्पर उड़ाकर एक दूसरे के घरों मे चले गये 7 कई जगह विद्युत तार टूट कर गिर गये हैं।
बड़े बड़े पूराने वृक्ष गिरकर सड़क पर आ गये। घंटो रोड जाम रहे। मेन रोड रोड किनारे लगे विशाल होर्डिंग स्नागत् द्वार के नेम प्लेट गिरकर पास के घर मे धड़ाम के साथ गिर गये। तुफान की रफ्तार बहुत ही तेजी गति थी ,सेकंड मे ही सैकड़ो पेड़ पौधे उखड़कर सैकड़ो मीटर दूर छिटक गये।
बंगोली मे कई लोगों के कमजोर घर सेकंड मे गिर कर धराशायी हो गये। गरीब लोगों के आशियाने का तो ठिकाना नहीं रहा,उसके मरम्मत मे हजारों रुपये लगेंगे। तूफान के साथ आसमानी बिजली ने भी कोई कसर नही छोड़ी ,साथ ही साथ पानी भी गिरते रहे ,मौसम मे ठंडकता नरमी आई है।